गिद्धौर सेंट्रल स्कूल में हुई रंगोली प्रतियोगिता
गिद्धौर. गिद्धौर सेंट्रल स्कूल में शनिवार को दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आयोजित प्रतियोगिता में विद्यालय के विभिन्न वर्गों के दर्जनों छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग ले आकर्षक रंगोली बनायी. जिसमें विद्यालय के सीनियर वर्ग के नौवीं कक्षा के संजना एंड ग्रुप की छात्रा कुमारी स्वाती, राधा रानी, आरती कुमारी, नैना कुमारी, अरायना वर्मा, शीतल कुमारी, सोनाक्षी को प्रथम स्थान, वहीं कक्षा आठ के अनमोल एंड ग्रुप की छात्रा परिधि कुमारी, साक्षी भारती, शीला कुमारी, नव्या कुमारी को द्वितीय, वहीं पल्लवी एंड ग्रुप की छात्रा खुशबू ऐश्वर्या, मौसम, खुशी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. वहीं जूनियर वर्ग के कक्षा पांच की दिव्या एंड ग्रुप की छात्रा सिमरन, प्राची को प्रथम, कक्षा चार के पीयूष एंड ग्रुप के छात्र अंबर, राजा, समर, सत्यम, शौर्य को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ. वहीं कक्षा तीन की राधा रानी एंड ग्रुप की छात्रा अंशु, राखी, मौसम, फूलवंती को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. इस मौके पर विद्यालय निदेशक अमर सिंह ने विजेताओं को पुरस्कृत कर उनके प्रतिभा की प्रशंसा की. इस अवसर पर विद्यालय शिक्षिका बबिता झा, अर्चना झा, आरती उपाध्याय, शिक्षक सुजीत कुमार, सूरज कुमार शर्मा, आकांक्षा कुमारी, कोमल कुमारी, स्नेहा कुमारी के अलावे दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्राएं उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

