अलीगंज . लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व रामविलास पासवान की छठी पुण्यतिथि पर बुधवार को कार्यकर्ताओं ने लोजपा (आर) के जिला उपाध्यक्ष बखोरी पासवान के नेतृत्व में उन्हें श्रद्धांजलि दे कर याद किया. इस दौरान बखोरी पासवान ने कहा कि स्व रामविलास पासवान ने अपने कार्यों से सामाजिक न्याय और समानता की अलख जगायी. वे हर वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित थे और समाज में एकता व सौहार्द के पक्षधर रहे. युवा नेता वेद प्रकाश, जितेंद्र पासवान और चंदन पासवान ने कहा कि स्व पासवान गरीबों और वंचितों के मसीहा थे. उनके नेतृत्व में कई जनकल्याणकारी योजनाएं आम जनता तक पहुंचीं. वे राजनीति के मौसम वैज्ञानिक कहे जाते थे और अपने फैसलों से सदैव देशहित को प्राथमिकता दी. मौके पर बृहमदेव महतो, राजू पासवान, बाल्मीकि, अर्जुन पासवान, पंचदेव पासवान, अरविंद पासवान, चिंता देवी, गौरी देवी, शोभा देवी, मनोरमा देवी, विमला देवी, संगीता, रिमझिम, नीलम देवी सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

