झाझा. अनुमंडल पुलिस कार्यालय, झाझा में तैनात क्यूआरटी (त्वरित कार्रवाई दल) के पुलिसकर्मियों ने सामाजिक सरोकार का परिचय देते हुए दुर्गापूजा के अवसर पर एक जरूरतमंद परिवार को सहायता प्रदान की. क्यूआरटी टीम में शामिल पुलिसकर्मी दीपक कुमार मिश्रा, विशाल पांडेय, अमरजीत कुमार ने अभाविप के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर श्रीकृष्ण गौशाला में मजदूरी कर परिवार चलाने वाले नरेश गोस्वामी के परिवार को नये वस्त्र व एक महीने का राशन प्रदान किया. इस परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है. नरेश गोस्वामी की कुल नौ संतानें हैं. मदद मिलने के बाद पूरे परिवार में त्योहार को लेकर उत्साह देखा गया. दीपक कुमार मिश्रा ने कहा कि हम बिहार पुलिस के जवान हैं और समाज के लिए ही जीते हैं. जब हम ड्यूटी पर होते हैं, तो वहीं के लोग हमारे अपने हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी टीम द्वारा इस परिवार का चयन कर साड़ी, बच्चों के लिए कपड़े और राशन देकर यह प्रयास किया गया कि वे भी दुर्गापूजा की खुशियों में शरीक हो सकें. विशाल पांडेय, अमरजीत कुमार ने कहा कि इस तरह के सेवा कार्यों से मन को सुकून मिलता है और पुलिस एवं आम जनता के बीच बेहतर समन्वय बनता है. अभाविप के कार्यकर्ता हरिनंदन प्रजापति, सतीश कुमार सिंहा एवं राजीव कुमार ने कहा कि त्योहार तभी पूर्ण होता है जब हर वर्ग के लोग उसमें शामिल हों. अमीर-गरीब, जाति-पाति से ऊपर उठकर जब सभी एक साथ त्योहार मनाते हैं, तभी उसका वास्तविक उद्देश्य पूरा होता है. श्रीकृष्ण गौशाला के उपाध्यक्ष सूरज बरनवाल, कार्यकारिणी सदस्य कैलाश बरनवाल सहित अन्य लोगों ने इस तरह की पहल की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

