गिद्धौर. गिद्धौर के चौरा रेलवे ब्लॉक हॉल्ट पर कोविड काल से बंद ट्रेनों के पूर्ववत ठहराव के मांग को लेकर गुरुवार को स्थानीय रेल यात्रियों व क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा चौरा स्टेशन हॉल्ट पर धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान उन्होंने चौरा हॉल्ट पर तीन प्रमुख ट्रेनों पटना हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, मोकामा हावड़ा एक्सप्रेस, सियालदह सीतामढ़ी एक्सप्रेस के पूर्ववत ठहराव की मांग की. धरना प्रदर्शन के दौरान धरनार्थी कुमार चंद्रदेव ने कहा कि इन ट्रेनों के ठहराव से क्षेत्र के हजारों रेल यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी. उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक तीनों ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित नहीं हो जाता तब तक धरना प्रदर्शन अनशन आदि कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा. धरना पर बैठे ग्रामीणों और रेल यात्रियों ने बताया कि इस हॉल्ट से रेलवे को लाखों रुपये का राजस्व प्राप्त होता है, इसके बावजूद, इन महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव न होने से इलाके की एक बड़ी आबादी को भारी कठिनाइयों का सामना रोजी रोजगार एवं रेल यात्रा से जुड़े आवागमन को लेकर करना पड़ रहा है, धरना पर बैठे ग्रामीणों एवं रेल यात्रियों ने बताया कि इस हॉल्ट से रेलवे को लाखों रुपये का राजस्व प्राप्त होता है. बावजूद इसके इन महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव न होने से इलाके की एक बड़ी आबादी को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं धरना पर बैठे ग्रामीणों ने जमुई सांसद और स्थानीय जन प्रतिनिधियों से भी चौरा हॉल्ट पर ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित कराने की मांग की अपील की है. इस आहूत धरना में कुमार चंद्रदेव, राजेश कुमार सिन्हा, अशोक मंडल, दिलीप कुमार, महेंद्र मंडल, जयदेव मंडल, श्यामदेव रावत, अजीत कुमार, सुजीत कुमार, राहुल कुमार पासवान, राम भजन यादव, मनोज ठाकुर सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

