सरौन. डॉ एवी बालिगा मेमोरियल ट्रस्ट व दिशा विहार संस्था के संयुक्त तत्वावधान में चकाई में एक दिवसीय बहु-हितधारक फोरम बैठक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि, वार्ड सदस्य, मुखिया, जिला परिषद सदस्य, बच्चे, युवा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व अन्य हितधारकों ने सक्रिय रूप से भागीदारी की. कार्यक्रम का संचालन सीएसीएल कॉर्डिनेटर सुप्रिया पाल ने किया. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य चकाई प्रखंड में शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल संरक्षण व सतत विकास को सुदृढ़ करना तथा इसे एक आदर्श प्रखंड के रूप में विकसित करने की दिशा में ठोस कार्ययोजना तैयार करना था. बैठक में बच्चों और युवाओं ने अपनी शिक्षा, अधिकारों व भविष्य से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को प्रमुखता से रखा. उपस्थित जनप्रतिनिधियों और सरकारी अधिकारियों ने चकाई को शिक्षा और सतत विकास के क्षेत्र में मॉडल प्रखंड बनाने के लिए साझा रूप से कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, बाल श्रम उन्मूलन व महिला सशक्तीकरण जैसे विषयों पर अपने विचार व सुझाव साझा किए. वहीं मीडिया प्रतिनिधियों ने इस पहल को व्यापक स्तर पर प्रचारित करने व जन-जागरूकता बढ़ाने का आश्वासन दिया. बैठक के समापन पर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सभी हितधारक मिलकर चकाई को एक सशक्त, शिक्षित व समावेशी विकास मॉडल के रूप में स्थापित करने के लिए ठोस कदम उठाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

