सोनो . आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भूमि सुधार उपसमाहर्ता सह चकाई विधानसभा निर्वाचन पदाधिकारी सुजीत कुमार ने सोनो प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन में सभी सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में बीडीओ पंकज कुमार व सीओ प्रशांत कुमार शांडिल्य सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद थे. इस विधान सभा में आगामी 11 नवंबर को चुनाव होना है. एलआरडीसी ने मतदान केंद्र की स्थिति और वहां उपलब्ध सुविधा के संदर्भ में जानकारी प्राप्त किए. उन्होंने सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं पूरी तरह उपलब्ध रहें ताकि मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि इस बार सभी बूथों से वेबकास्टिंग की जायेगी ऐसे में हर केंद्र पर बिजली और मोबाइल नेटवर्क का होना जरूरी है. जिन केंद्रों पर इनकी कमी है उन्हें तुरंत रिपोर्ट करें. मतदान केंद्रों पर रैंप की व्यवस्था और रूट चार्ट भी तैयार करने का निर्देश दिया गया. बैठक में बीडीओ पंकज कुमार ने मतदान पूर्व की तैयारियों के बारे में बताया साथ ही मतदान के दिन सेक्टर पदाधिकारियों की जिम्मेदारियों की जानकारी विस्तार से दी. मौके पर राजस्व पदाधिकारी सरयू मंडल, सीडीपीओ बीनू कुमारी, पीओ मनरेगा बिनोद कुमार सहित सभी सेक्टर पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

