सिमुलतला. बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा एक बड़ी सौगात सिमुलतला थानाक्षेत्र की टेलवा पंचायतवासियों को दिया गया. एक करोड़ 38 लाख 50 हजार की लागत से बनकर तैयार सरकार पंचायत भवन का लोकार्पण पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया. साथ ही 50 लाख की लागत से मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना का भी शिलान्यास किया. इस अवसर पर मुखिया इंदु भारती के साथ सरपंच श्रीकांत पांडेय, जिला परिषद प्रतिनिधि आलोक राज, मुखिया प्रतिनिधि चंद्रजीत भारती, पंसस प्रतिनिधि ब्रह्मदेव यादव योजना के कनीय अभियंता नील कमल सिंह और पंचायत सचिव अभिनाश कुमार आदि के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. कार्यक्रम तय समय सुबह 11:30 बजे प्रारंभ हुआ. कार्यक्रम की तैयारी के लिए स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि के साथ संबंधित अधिकारियों की टीम लगातार तैयारियों का जायजा लेकर कार्यक्रम की सफलता पर पूरी ताकत लगा दिया था. जिला परिषद प्रतिनिधि आलोक राज ने कहा क्षेत्रवासियों के लिए यह योजना बड़ी सौगात है. अब स्थानीय स्तर के मामले का समाधान सरकार पंचायत भवन में होगा साथ ही विवाह भवन के बनने से क्षेत्र के सभी वर्गों के लोगों को सुविधा होगी. यह लाभ बरसात के दिनों में और लाभकारी सिद्ध होगा. इस अवसर पर भाजपा मंडलाध्यक्ष घनश्याम लाल, रंजीत बरनवाल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

