जमुई
. शहर के कृष्ण पट्टी मोहल्ला, वार्ड नंबर-19 में बीते सोमवार शाम निर्मला देवी के घर की छत पर एक ब्राउन उल्लु चला आया. उल्लू उड़कर निर्मला देवी के घर की छत से होते हुए सीधे कमरे तक पहुंच गया. बुजुर्ग महिला ने उल्लू को सुरक्षित पकड़ लिया और रस्सी से बांधकर रखा. इसके बाद परिजनों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी. जिस पर टीम मौके पर पहुंची और उल्लू को सकुशल रेस्क्यू कर अपने साथ ले गयी. उल्लू आकार में बड़ा नहीं था और हल्के भूरे रंग का दिख रहा था. घटना के बाद मोहल्ले में चर्चा का विषय बन गया कि नवरात्रि के दौरान घर में उल्लू का प्रवेश शुभ संकेत है. उल्लू को मां लक्ष्मी का वाहन माना जाता है. स्थानीय महिलाओं का कहना था कि यह सुख-समृद्धि और संपत्ति वृद्धि का प्रतीक है. निर्मला देवी और उनके परिजनों ने इस घटना को देवी का आशीर्वाद बताया और कहा कि नवरात्रि में उल्लू का घर में आना किसी चमत्कार से कम नहीं है. इधर, वन विभाग ने स्पष्ट किया कि जंगली जीव को सुरक्षित देखकर तुरंत विभाग को सूचना देना आवश्यक है ताकि उन्हें उचित वातावरण में संरक्षित रखा जा सके. परिजनों ने भी उल्लू को सही सलामत वन विभाग को सौंपकर जिम्मेदारी का परिचय दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

