9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवाओं के सही दिशा में की गयी तैयारी से ही समाज व राष्ट्र का विकास संभव

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ), जमुई में शनिवार को प्राचार्य शशिभूषण आर्य की अध्यक्षता में चतुर्थ कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया.

जमुई. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ), जमुई में शनिवार को प्राचार्य शशिभूषण आर्य की अध्यक्षता में चतुर्थ कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर संस्थान के सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थियों को मेडल और मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोपगुट) के जिलाध्यक्ष डीसी रजक ने प्रशिक्षार्थियों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा, जमुई की धरती पर जन्मे ये होनहार युवा अपनी मेहनत और हुनर से देश-विदेश में जिले का नाम रोशन करेंगे. युवाओं के द्वारा सही दिशा में की गयी तैयारी से ही समाज व राष्ट्र का विकास संभव है.

रोजगार मेला जल्द, युवाओं को मिलेगा अवसर

कार्यक्रम में उपस्थित श्रम अधीक्षक रतीश कुमार ने कहा कि संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जल्द ही एक रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा को रोजगार से जोड़ने के प्रयासों में प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है. प्राचार्य शशिभूषण आर्य ने कहा कि आज के युग की मांग के अनुसार तकनीकी कौशल विकसित करना नितांत आवश्यक है. उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से निरंतर सीखते रहने और व्यावहारिक ज्ञान को आगे बढ़ाने का आह्वान किया. साथ ही कहा कि हुनर के बल पर आगे बढ़ते युवा ही आत्मनिर्भर भारत की नींव हैं. समारोह में उपस्थित अन्य गणमान्यों ने संयुक्त रूप से कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम युवाओं को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ उन्हें उद्योगों की आवश्यकता के अनुरूप तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी प्रशिक्षण, मार्गदर्शन व रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे. समारोह के अंत में आगामी दिनों में ऐसे आयोजनों को नियमित रूप से आयोजित करने का संकल्प दोहराया. मौके पर मुख्य अनुदेशक राजाराम चौधरी, सीमा कुमारी सहित कई प्रशिक्षक व कर्मचारी मो जैनुद्दीन, मनोज कुमार, विनय बिहारी, अमर कुमार, अमरदीप कुमार, नितीश कुमार, गुड़िया रानी, अभिषेक कुमार, मो आलम के साथ-साथ काफी संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel