गिद्धौर. थाना क्षेत्र की पतसंडा पंचायत के छतरपुर गांव में विद्युत स्पर्शाघात से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान छतरपुर निवासी जमुना यादव व सामिया देवी के पुत्र 43 वर्षीय मनोज यादव के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार विद्युत स्पर्शाघात की घटना में मृत हुए मनोज यादव छतरपुर गांव में अपने घर में ही विद्युत से जुड़ा कार्य कर रहे थे, कि इसी क्रम में वो विद्युत तार की चपेट में आ गए जिससे वो गंभीर अवस्था में करेंट लगने से घायल हो बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से परिजनों द्वारा घायल अवस्था में मनोज को प्राथमिक उपचार हेतु दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर लाया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक जांचोपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों द्वारा गिद्धौर थाना पुलिस को दिए जाने पर थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह द्वारा मृतक मनोज के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल जमुई भेज दिया गया. गिद्धौर थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि मृतक शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना से जुड़े बिंदुओं पर जांच जारी है. इधर घटना से आहत ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से मृतक के आश्रित के लिए बड़े मुआवजे की भी मांग की है. विद्युत स्पर्शाघात से मौत हों जाने से जुड़े इस घटना में मृतक मनोज यादव की पत्नी चंचल देवी, पुत्री नीतू देवी, पुत्र अमन राज, पुत्री निशु कुमारी गहरे सदमे में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

