जमुई . किऊल-जसीडीह रेलखंड के कंदर- देवाचक रेलवे हाल्ट के समीप बुधवार को व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. मलयपुर थाना पुलिस ने रेल ट्रैक से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान बरहट प्रखंड के लकड़ा गांव निवासी किशोर कुमार यादव (45 वर्ष) के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से कमजोर था और मंगलवार शाम से लापता था. परिजनों ने आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. बुधवार को उसका शव रेल ट्रैक के पास मिला. मलयपुर थाना के अवर निरीक्षक महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह संभावना व्यक्त की गयी है कि व्यक्ति रेल ट्रैक पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आ गया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. बताते चलें कि पिछले पांच महीनों में किऊल-जसीडीह रेलखंड पर ट्रेन से कटकर आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

