गिद्धौर. विधानसभा चुनाव को लेकर एसएसटी चेक पोस्ट पर मंगलवार को एसएसटी निगरानी दल ने वाहन चैकिंग अभियान के दौरान एक पिकअप से एक लाख पांच हजार रुपये बरामद किये हैं. जानकारी के अनुसार, गिद्धौर थाना के निकट एसएसटी निगरानी दल की ओर से सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान मंगलवार दोपहर गिद्धौर थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह अंचलाधिकारी आरती भूषण सहित पुलिस बल ने पिकअप से एक लाख पांच हजार रुपये को जब्त किया गया. पूछताछ के क्रम में पिकअप चालक झाझा थाना क्षेत्र के दिघरा गांव निवासी गणेश यादव का पुत्र नीतीश कुमार बताया जाता है. वाहन चालक के राशि के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर राशि को जब्त कर उसकी सूचना जिले के वरीय पदाधिकारी को दी गयी है. मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है. मौके पर जांच अभियान में मजिस्ट्रेट ललन रजक, अंचलाधिकारी सह दंडाधिकारी आरती भूषण, थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह, अवर निरीक्षक मनीष कुमार के अलावे पुलिस बल के जवान मौके पर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

