जमुई. जिले की सभी चार विधानसभा सीटों के लिए 11 नवंबर को मतदान होना है. इसके लिए बीते सोमवार को नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गयी. मंगलवार को उन सभी नामांकन प्रपत्रों की संवीक्षा की गयी, जिसके बाद कई प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया है. मंगलवार को संवीक्षा के उपरांत सभी चारों विधानसभा सीटों से कुल 42 प्रत्याशी चुनाव मैदान में शेष रह गये हैं. जिसमें सबसे अधिक जमुई विधानसभा सीट से कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जबकि झाझा विधानसभा सीट से कुल नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इसके अलावा सिकंदरा विधानसभा सीट से 10 व चकाई विधानसभा सीट से 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये हैं.
झाझा विधानसभा सीट से मैदान में हैं नौ प्रत्याशी
झाझा विधानसभा सीट से कुल 14 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल कराया था. मंगलवार को संवीक्षा के बाद पांच नामांकन रद्द हुआ है. इस तरह से झाझा विधानसभा सीट से अब कुल नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. झाझा विधानसभा क्षेत्र से जिन पांच अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द किया गया है उसमें राष्ट्रीय सनातन पार्टी से नामांकन दाखिल करने वाले संतोष कुमार, बहुजन समाज पार्टी से नामांकन करवाने वाले कपिलदेव मंडल, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया से नामांकन दाखिल करने वाली सुषमा देवी, निर्दलीय प्रत्याशी आशा देवी, भारतीय दलित पार्टी से नामांकन करने वाले शशिराज महेंद्र पासवान का नाम शामिल है. जिसके बाद अब झाझा विधानसभा सीट से कुल 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये हैं.झाझा विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में प्रत्याशी1. दामोदर रावत : जनता दल (यूनाइटेड)2. जयप्रकाश नारायण यादव : राष्ट्रीय जनता दल ( राजद)3. डॉ निलेंदू दत्त मिश्रा : जन सुराज पार्टी4. अमरजीत कुमार सिंह : नेशनल पीपुल्स पार्टी5. रवींद्र यादव : निर्दलीय6. शिवराज यादव : बहुजन समाज पार्टी7. मो इरफान : आजाद समाज पार्टी ( काशीराम)
8. निमो देवी : निर्दलीय9. केदार कुमार मंडल : अपनी जनता पार्टीचकाई से तीन प्रत्याशियों का नामांकन हुआ रद्द
चकाई विधानसभा सीट से नामांकन के आखिरी दिन तक 14 लोगों ने अपना नामांकन प्रपत्र भरा था. लेकिन सोमवार को सभी नामांकन प्रपत्र की संवीक्षा के बाद तीन प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया है. सोमवार को चकाई से राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी के रूप में सावित्री देवी ने अपना नामांकन करवाया था. मंगलवार को संवीक्षा के बाद विश्वास योग्य पार्टी के टिकट पर नामांकन करवाने वाली नीतू कुमारी का नामांकन रद्द किया गया है. बहुजन समाज पार्टी से नामांकन करने वाले लाल बहादुर यादव का नामांकन रद्द किया गया है. इसके अलावा निर्दलीय नामांकन करवाने वाले नंदू यादव का भी नामांकन रद्द किया गया है. इसके बाद अब चकाई विधानसभा सीट से कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये हैं.चकाई विधानसभा सीट से हुए नामांकन1. सुमित कुमार सिंह : जनता दल (यूनाइटेड)2. सावित्री देवी : राष्ट्रीय जनता दल ( राजद)3. संजय प्रसाद : निर्दलीय4. चंदन कुमार सिंह : निर्दलीय5. राहुल कुमार : जन सुराज पार्टी6. अलाउद्दीन अंसारी : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी7. एलिजाबेथ सोरेन : निर्दलीय8. नरेश कुमार शर्मा : जागरूक जनता पार्टी9. रंजीत कुमार वर्मा : निर्दलीय10. पवन कुमार सिंह : निर्दलीय11. सोसाना मुर्मू : सर्व समाज पार्टी
जमुई विधानसभा सीट से चार नामांकन रद्द
जमुई विधानसभा सीट से आखिर दिन बीते सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी मो शमशाद आलम ने नामांकन करवाया था. इसके साथ कई और अन्य प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा था. मंगलवार को इन सभी नामांकन की संवीक्षा की गयी. इसके बाद जमुई विधानसभा सीट से चार नामांकन रद्द किये गये. इसके बाद अब जमुई विधानसभा सीट से कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये हैं. मंगलवार को जिन प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया है उसमें उत्तम कुमार दास का नाम शामिल है. उत्तम कुमार दास ने जनशक्ति विकास पार्टी (डेमोक्रेटिक) के टिकट से नामांकन दर्ज करवाया था. इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी रूपेश सिंह, हिंदुस्तान शक्ति सेना प्रत्याशी दीना यादव तथा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नंद किशोर पासवान का नामांकन रद्द किया गया है.जमुई विधानसभा सीट से मैदान में हैं ये प्रत्याशी1. श्रेयसी सिंह : भारतीय जनता पार्टी2. मो शमशाद आलम : राष्ट्रीय जनता दल3. अनिल प्रसाद साह : जन सुराज पार्टी4. अमरेंद्र कुमार अत्री उर्फ खोखन सिंह : निर्दलीय5. प्रमोद मिश्रा : समाज सत्ता दल6. संतोष कुमार यादव : निर्दलीय7. मो समीर : निर्दलीय8. ओम प्रकाश यादव : निर्दलीय9. महादेव कुमार राउत : लोकतांत्रिक जनता दल10. रामाशीष यादव : आम आदमी पार्टी11. महावीर यादव : बहुजन समाज पार्टी12. सुशांत कुमार सिंह : निर्दलीय
सिकंदरा विधानसभा सीट में रह गए हैं 10 प्रत्याशी
सिकंदरा विधानसभा सीट से भी मंगलवार को संवीक्षा उपरांत पांच नामांकन रद्द किये गये हैं. सिकंदरा विधानसभा सीट से कुल 15 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा भरा था. इसमें पांच नामांकन रद्द होने के बाद अब सिकंदरा विधानसभा सीट से कुल 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये हैं. सिकंदरा विधानसभा सीट से जिन प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया है, उसमें भारतीय लोक चेतना पार्टी से नामांकन करने वाले महादेव प्रसाद का नाम शामिल है. इसके साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने वाले ब्रह्मदेव पासवान, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने वाले राहुल कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने वाले उमेश कुमार तथा राष्ट्रीय सनातन पार्टी से नामांकन करवाने वाली रेणुका देवी का नामांकन रद्द किया गया है.सिकंदरा विधानसभा सीट से मैदान में हैं ये प्रत्याशी
1. प्रफुल्ल कुमार मांझी : हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा2. सुभाष चंद्र बोस : जन सुराज पार्टी3. उदय नारायण चौधरी : राष्ट्रीय जनता दल4. बिनोद कुमार चौधरी : कांग्रेस5. प्रियंका कुमारी : निर्दलीय6. रामाधीन पासवान : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी7. मनोज कुमार दास : एआइएमआइएम8. उदय रविदास : निर्दलीय9. संतोष कुमार दास : बहुजन समाज पार्टी10. संगीता पासवान : निर्दलीय
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

