10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गायत्री परिवार ने निकाली ज्योति कलश शोभायात्रा

नगर परिषद क्षेत्र के रेलवे रिहायशी इलाके में अवस्थित गायत्री ज्ञान मंदिर के प्रांगण से अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज, हरिद्वार से आयी ज्योति कलश रथ शोभा यात्रा का परिभ्रमण सोमवार को किया गया.

झाझा . नगर परिषद क्षेत्र के रेलवे रिहायशी इलाके में अवस्थित गायत्री ज्ञान मंदिर के प्रांगण से अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज, हरिद्वार से आयी ज्योति कलश रथ शोभा यात्रा का परिभ्रमण सोमवार को किया गया. गायत्री ज्ञान मंदिर प्रांगण में कलश पूजन व आरती के बाद रेलवे स्टेशन मुख्य रोड से होते हुए दुर्गा मंदिर, गांधी चौक, बजरंग चौक होते हुए पुनः गायत्री मंदिर पहुंची. इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा गायत्री मंत्र से जुड़े गगनभेदी नारे लगाए गये. गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता ज्ञानप्रकाश ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार के पूरे सौ वर्ष, पूज्य गुरुदेव द्वारा प्रज्वलित अखंड दीपक के सौ वर्ष व परम वंदनीय माताजी के जन्म शताब्दी के संयोग के उपलक्ष्य में यह ज्योति कलश रथ शांतिकुंज हरिद्वार के क्षेत्रीय भ्रमण में निकली हैं. पूज्य गुरुदेव की अखण्ड ज्योति के प्रकाश को जन-जन तक पहुचाकर, मानव में देवत्व जगाना और एक समर्थ, समृद्ध, संस्कारी व धरती पर स्वर्ग के समान समाज की स्थापना करना है. यह यात्रा गुरुदेव के विचारों, साहित्य और युगनिर्माण के संदेश को घर-घर तक पहुंचाती है और समाज में सकारात्मकता, आध्यात्मिक जागरण और नैतिक उत्थान का प्रयास करती है. मौके पर गायत्री परिवार के रामलखन वर्णवाल, लीलाधर कुमार, बमशंकर वर्णवाल, लाली वर्णवाल, आशीष कुमार, रश्मि देवी, पूजा देवी, नूतन कुमारी, सोनी देवी, सुधीर प्रसाद, अजय कुमार, नीतीश कुमार प्रिंस समेत गायत्री परिवार के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel