जमुई . विधानसभा क्षेत्र 241 जमुई के अंतर्गत स्वीप कोषांग द्वारा गुरुवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. बाल विकास परियोजना कार्यालय की महिला पर्यवेक्षिका वंदना कुमारी, अनिता कुमारी, रश्मि कुमारी, सुजाता कुमारी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम अगहरा मांझी टोला (बूथ संख्या-76), नबीनगर (बूथ संख्या-5), खैरमा पश्चिम (बूथ संख्या-113), पासवान टोला संगथू (बूथ संख्या-38), और खैरमा उत्तरी (बूथ संख्या-83) में चलाया गया. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं व नव मतदाताओं को जागरूक करते हुए उन्हें मतदान की शपथ दिलायी गयी. साथ ही, जागरूकता रैली निकाल कर आम नागरिकों को यह संदेश दिया गया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए. इस दौरान लोगों ने नारे लगाये कि भेदभाव को छोड़ चले, सबसे रिश्ता जोड़ चले, वक्त जागरण का आया, चलो करें हम सब मतदान, अपनी ताकत को पहचान. मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने लोगों को बताया कि एक स्वतंत्र और संप्रभु देश की सबसे बड़ी ताकत उसका लोकतंत्र होती है, जिसकी नींव आम नागरिकों के डाले गये वोट पर टिकी होती है. इसीलिए आगामी 11 नवंबर 2025 को होने वाले विधानसभा चुनाव में पहले मतदान, फिर जलपान के संकल्प को दोहराया गया. इस अवसर पर मौजूद रहीं. साथ ही संबंधित बूथ की सेविकाएं, सहायिकाएं और बड़ी संख्या में आम ग्रामीणों ने भी जागरूकता रैली में भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

