सिकंदरा. प्रखंड स्थित श्रीकृष्ण महाविद्यालय लोहंडा के मैदान में शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के की ओर से सिकंदरा विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में एनडीए के सभी घटक दलों के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद उपस्थित हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. सम्मेलन में रालोमो के युवा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल, जदयू जिला प्रभारी संतोष साहनी, लोजपा (आर) के प्रदेश सचिव संजय मंडल, सिकंदरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं लोजपा (आर) नेता सुभाष पासवान, रविशंकर पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो दुर्गा प्रसाद केशरी, जदयू जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो, लोजपा (आर) जिलाध्यक्ष जीवन सिंह, हम जिलाध्यक्ष दामोदर मांझी, रालोमो जिलाध्यक्ष अरुण मंडल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नवलकिशोर सिंह, पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष ई. शंभु शरण, शिवशंकर चौधरी तथा पूर्व लोजपा जिलाध्यक्ष मो मोतीउल्लाह समेत कई वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए. हालांकि सम्मेलन में प्रदेश स्तरीय किसी बड़े नेता की गैरमौजूदगी के कारण कार्यकर्ताओं के उत्साह में कमी देखी देखी गयी. वहीं हम पार्टी के बड़े नेताओं और सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल मांझी को छोड़कर जिले के अन्य विधायकों का कार्यक्रम से दूरी बनाये रखना लोगों में चर्चा का विषय बना रहा. इस बीच, जदयू जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो और लोजपा (आर) से सिकंदरा विधानसभा के संभावित प्रत्याशी सुभाष पासवान ने ढोल-बाजे और समर्थकों की भारी भीड़ के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर शक्ति प्रदर्शन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने केंद्र और बिहार सरकार की उपलब्धियों को गिनायी और कहा कि एनडीए की सरकार समाज के सभी वर्गों के उत्थान को लेकर काम कर रही है. जिसका अच्छा असर भी देखने को मिल रहा है. सड़क, स्वास्थ्य, सुरक्षा, बिजली के क्षेत्र में काफी काम किये गये हैं. यह सरकार महिलाओं, युवाओं व किसानों के उत्थान को लेकर भी कई योजना चला रही है. इस दौरान कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार फिर से बनाने को लेकर एकजुट होकर मेहनत करने का अपील किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो दुर्गा प्रसाद केशरी ने की, जबकि मंच संचालन रालोमो जिलाध्यक्ष अरुण मंडल ने किया. इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री नंदकिशोर सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनील दीक्षित, जदयू नेता अनुज सिंह, ब्रजेश सिंह, रामपदारथ शर्मा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सूचित महतो, भाजपा मंडल अध्यक्ष अखिलेश पांडेय, पवन वर्मा, रालोमो प्रखंड अध्यक्ष जयराम महतो समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

