पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में सफलता खैरा. नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस और एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. संयुक्त कार्रवाई में चार साल से फरार नक्सली निशांत कोड़ा को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली चिहरा थाना क्षेत्र के राजदूमर गांव का निवासी बताया जा रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार निशांत कोड़ा के खिलाफ खैरा थाना में कांड संख्या 203/21 दर्ज है. वर्ष 2021 में वह अपने अन्य नक्सली साथियों के साथ मिलकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था. उस समय गिद्धेश्वर जंगल में पुलिस की सटीक कार्रवाई के दौरान सभी नक्सली भागने में सफल रहे थे, लेकिन निशांत तब से फरार चल रहा था. गुरुवार को खैरा थाना पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर निशांत कोड़ा को धर दबोचा. इस अभियान में खैरा थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह, एसटीएफ के जवानों की सक्रिय भूमिका रही. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ जारी है. उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

