गिद्धौर समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली पतसंडा पंचायत की मुखिया ललिता देवी को डीएम अभिलाषा शर्मा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. जिला जल एवं स्वच्छता समिति की ओर से लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण में किये गये कार्य पर उनको सम्मान मिला. सम्मान से अभिभूत हो मुखिया ललिता देवी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को कहा है कि सरकार के पंचायती राज व्यवस्था में ग्रामीण स्तर पर सामाजिक विकास को बढ़ावा देने व जन कल्याणकारी योजनाओं से क्षेत्र में विकास कार्यों को आम जनमानस तक पहुंचाने के लिये मेरा हर संभव प्रयास जारी रहेगा. वहीं पतसंडा मुखिया की इस उपलब्धि पर पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार पिंकु, रंजन कुमार, वार्ड सदस्य दीपक कुमार चौधरी, उप मुखिया रूबी देवी, रेखा देवी, अरविंद कुमार, अवधेश कुमार रावत, नजमा खातून, लक्ष्मण यादव सहित दर्जनों बुद्धिजीवियों एवं समाज सेवियों ने उन्हें बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है