15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी के आरोप में नाबालिग को पकड़कर पोल से बांधा

जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नरियाना गांव में गुरुवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि बाइक से तेल की चोरी करते हुए एक नाबालिग को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और बिजली पोल से बांध दिया, जबकि दो लड़का मौके से फरार हो गया.

जमुई. जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नरियाना गांव में गुरुवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि बाइक से तेल की चोरी करते हुए एक नाबालिग को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और बिजली पोल से बांध दिया, जबकि दो लड़का मौके से फरार हो गया. शुक्रवार की सुबह 8:30 बजे घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा बिजली पोल से बंधे नाबालिग को खुलवाया गया और थाना लेकर आ गयी. ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि तीन लड़का आया और बाइक को लेकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन बाइक में लोहे का मोटा जंजीर लगा था, जिस वजह से वह बाइक को लेकर भागने में असफल रहा. उसके बाद वह बाइक से तेल की चोरी करने लगा. तभी ग्रामीणों द्वारा खदेड़कर एक नाबालिग को पकड़ लिया गया जबकि दो लड़का फरार हो गया. हालांकि नाबालिग के साथ मारपीट नहीं की गयी. सिर्फ उसे बिजली पोल से बांध कर रखा गया और पुलिस को सूचना देकर पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस नाबालिग से पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel