गिद्धौर . आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्वीप कोषांग गिद्धौर अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों पर महिला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के तहत पतसंडा पंचायत के बूथ संख्या 144, सेवा पंचायत अंतर्गत बूथ संख्या 04, गंगरा पंचायत के बूथ संख्या 172 में महिला मतदाताओं के मतदान के प्रकिया की जानकारी दे उन्हें क्षेत्र में 11 नवंबर को होने वाले मतदान के प्रति उन्हें जागरूक किया गया. कार्यक्रम के उपस्थित मतदाताओं को मतदान के महत्त्व को समझाते हुए मतदान के प्रति उन्हें जागरूक कर अधिक से अधिक संख्या बल के साथ मतदान पर चर्चा की गयी. इस मौके पर मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी बिंदु, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका सोनी रेखा, प्रीति कुमारी, बबीता कुमारी आदि मौजूद थीं. वहीं जागरूकता कार्यक्रम में मेहंदी प्रतियोगिता के दौरान मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिकाओं ने महिलाओं युवतियों को मतदान के प्रति जागरूक किया. स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी बिंदु महिला पर्यवेक्षिका कुमारी सोनी रेखा, प्रीति कुमारी, शोभा कुमारी उपस्थित रही संबंधित बूथों की सेविकाओं सहायिकाओं एवं मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक मताधिकार को समझ मतदान करने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

