जमुई . स्थानीय जदयू कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में गुरुवार को जदयू महिला प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो ने की. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमेशा महिलाओं के सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी है. पंचायत चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण, नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण और महिला शिक्षा व स्वरोजगार को बढ़ावा देने वाली योजनाएं इसका प्रमाण हैं. उन्होंने महिला कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे घर-घर जाकर इन योजनाओं की जानकारी दें और संगठन को मजबूत बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं. महतो ने कहा कि वर्तमान में महिलाओं को स्वरोजगार के लिए दस हजार रुपये की सहायता राशि दी जा रही है, इसकी जानकारी भी अधिक से अधिक महिलाओं तक पहुंचनी चाहिए. बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी, जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता सुनील वर्णवाल, दलित प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव अरुण भारती, जिला उपाध्यक्ष पवन रंजन साह, युवा जिलाध्यक्ष सोनू रावत, नगर अध्यक्ष राजेश वर्मा समेत दर्जनों महिला कार्यकर्ता उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

