27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्धारित समय सीमा के अंदर विकास कार्यों को पूरा करने के निर्देश

मुख्य सचिव बिहार अमृत लाल मीणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विभिन्न विभागों से संबंधित कार्यों के प्रगति की समीक्षा की.

जमुई. मुख्य सचिव बिहार अमृत लाल मीणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विभिन्न विभागों से संबंधित कार्यों के प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान मुख्य सचिव ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. डीएम अभिलाषा शर्मा के नेतृत्व में समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ से सभी संबंधित पदाधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भाग लिया. मुख्य सचिव ने मंगलवार को समीक्षा के क्रम में मंत्रिमंडल सचिवालय, राजस्व एवं भूमि सुधार, गृह विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, खेल विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, विधि विभाग, परिवहन विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, वाणिज्य कर विभाग, उत्पाद, मद्यनिषेध एवं निबंधन विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा कृषि विभाग समेत अन्य विभागों के आंकड़ों से भी रूबरू होकर कार्यों को तीव्र गति से निर्धारित समय सीमा के भीतर दायित्वों का निर्वहन किए जाने के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया. उस दौरान उन्होंने मौजूद पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि विभागीय आपसी समन्वय बनाकर निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरी निष्ठा के साथ कार्य करें . जिलाधिकारी ने मौके पर मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देश का अनुपालन में कहा कि सरकार के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता की आधार पर सभी पदाधिकारी सम्पादित करें और कहा कि किसी भी सूरत में अनियमितता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. समीक्षा बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व शाखा, अपर समाहर्ता जिलोशिनि, नजारत उप समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें