9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवाहिता ने पति व ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न व मारपीट का लगाया आरोप

झाझा थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव निवासी रविंद्र कुमार दास की पत्नी करिश्मा कुमारी ने अपने पति व ससुराल के सदस्यों पर दहेज उत्पीड़न, मानसिक प्रताड़ना और मारपीट का गंभीर आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

झाझा. झाझा थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव निवासी रविंद्र कुमार दास की पत्नी करिश्मा कुमारी ने अपने पति व ससुराल के सदस्यों पर दहेज उत्पीड़न, मानसिक प्रताड़ना और मारपीट का गंभीर आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता करिश्मा कुमारी ने आवेदन में बताया कि उसकी शादी वर्ष 2024 में तेलियाडीह गांव के दशरथ दास के पुत्र रविंद्र कुमार दास से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी. विवाह के समय मायके पक्ष की ओर से पांच लाख रुपये नकद और कई कीमती उपहार दहेज स्वरूप दिए गए थे. शादी के बाद प्रारंभिक 15 दिनों तक सबकुछ ठीक रहा, लेकिन इसके बाद पति, सास रुकमा देवी, ससुर, देवर पंकज दास, गौतनी किरण देवी, चचेरी सास यशोदा देवी तथा ननदें रिंकू, पूजा और नीलम देवी ने पांच लाख रुपये और एक बाइक की अतिरिक्त मांग करनी शुरू कर दी. पीड़िता ने बताया कि दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर उसके साथ लगातार मारपीट की जाती रही और भूखा भी रखा गया. इस दौरान हुई मारपीट से उसके गर्भ में पल रहा बच्चा भी नष्ट हो गया. मामले में पंचायत के बाद वह फिर से पति के साथ रहने लगी, लेकिन 26 सितंबर को दोबारा दहेज के लिए बेरहमी से पिटाई की गयी, इससे वह घायल हो गयी. घटना के बाद इलाज कराने के उपरांत करिश्मा कुमारी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी. झाझा थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel