जमुई . आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन को लेकर जिले में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म में शिकायत अनुश्रवण एवं वोटर हेल्पलाइन कोषांग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता नोडल पदाधिकारी श्री विनोद प्रसाद ने की. बैठक में कोषांग के कार्यों के निष्पादन और शिकायत निवारण की स्थिति की समीक्षा की गयी. नोडल पदाधिकारी श्री प्रसाद ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान प्राप्त किसी भी शिकायत, सुझाव या सूचना पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाये. उन्होंने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष में मतदाताओं की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं — 1950, 06345-223008, 06345-223006, 06345-224747 तथा टोल फ्री नंबर 1800-3456-343. इन नंबरों पर आम नागरिक निर्वाचन संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या या जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं. श्री प्रसाद ने कहा कि मतदाताओं को मतदान केंद्र संबंधी सूचना, फोटोग्राफ युक्त मतदाता सूची में नाम, क्रमांक और ईपीआईसी नंबर से संबंधित जानकारी देना कोषांग का प्रमुख दायित्व है. साथ ही मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन से जुड़ी सूचनाएं और विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों की उपलब्धता की जानकारी भी हेल्पलाइन के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन अवधि के दौरान प्राप्त सभी शिकायतों, सुझावों और सूचनाओं को पंजी में दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की रिपोर्ट संधारित की जायेगी. बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी हरेंद्र प्रसाद, जिला कल्याण पदाधिकारी अजय कुमार, समेत सुबोध कुमार, विजय कुमार, ललन कुमार, आलोक कुमार, प्रमोद कुमार, सुशील सहगल, श्रीमती शालू तथा अवधेश कुमार सिंह उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

