21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेफरल अस्पताल चकाई की स्वास्थ्य प्रबंधक निलंबित

रेफरल अस्पताल चकाई में महिला एएनएम कर्मियों के साथ स्वास्थ्य प्रबंधक द्वारा किये गये दुर्व्यवहार व शोषण के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है.

चकाई . रेफरल अस्पताल चकाई में महिला एएनएम कर्मियों के साथ स्वास्थ्य प्रबंधक द्वारा किये गये दुर्व्यवहार व शोषण के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है. जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य प्रबंधक कंचन मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोपगुट), जमुई द्वारा मामले को उठाये जाने के बाद जिलाधिकारी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिया था. जिलाधिकारी के निर्देश पर असैनिक शल्य चिकित्सा पदाधिकारी, जमुई के नेतृत्व में गठित जांच टीम ने मामले की गहन पड़ताल की और निष्पक्ष जांच के बाद प्रकरण को सत्य पाया. जांच रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया कि महिला कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं तथ्यात्मक हैं, जिसके आधार पर कार्रवाई की गयी. महासंघ के जिला अध्यक्ष डीसी रजक ने जिला प्रशासन व जांच टीम का आभार जताते हुए कहा कि महिला स्वास्थ्य कर्मियों के साथ किसी भी प्रकार का अपमान या शोषण अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिला प्रशासन द्वारा दिखायी गई तत्परता और निष्पक्षता प्रशंसनीय है. महासंघ की ओर से यह भी मांग की गई है कि सभी स्वास्थ्य संस्थानों में महिला कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शिकायत निवारण प्रकोष्ठ का गठन किया जाये तथा कार्यस्थल पर सम्मानजनक वातावरण सुनिश्चित किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel