झाझा . वर्षों से जर्जर भवन में संचालित हो रहे देवसुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय को नया भवन मिलने जा रहा है. शुक्रवार को गोबरोह गांव के समीप आवंटित 14 एकड़ जमीन पर कॉलेज भवन निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया गया. प्राचार्य प्रो डॉ अजफर शम्सी, कॉलेज कर्मी, संवेदक व अभियंता की उपस्थिति में पूजा-अर्चना की गयी. प्राचार्य प्रो शम्सी ने कहा कि नये भवन निर्माण से कॉलेज का नया स्वरूप सामने आयेगा और छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक माहौल मिल सकेगा. जानकारी के अनुसार, देवसुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय, जो मुंगेर विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई है, लंबे समय से जर्जर भवन में संचालित हो रहा था. कॉलेज प्रशासन, जनप्रतिनिधि और छात्र संगठनों के लगातार प्रयास के बाद गोबरोह स्थित खाली जमीन पर भवन निर्माण का रास्ता साफ हो पाया. पूर्व मंत्री व स्थानीय विधायक दामोदर रावत ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर भवन निर्माण की मांग की थी.
वर्ष 1960 में बना भवन हो गया था जर्जर
वर्ष 1960 में स्थानीय लोगों के साथ-साथ समाजसेवी धनराज सिंह सहयोग से कॉलेज का भवन बना था. वर्ष 1989 में सांसद बनने के बाद भी धनराज सिंह ने महाविद्यालय के उत्थान को लेकर सहयोग दिया. वर्तमान में कॉलेज में डिग्री स्तर तक में 4,000 से अधिक छात्र-छात्रा नामांकित हैं. प्राचार्य प्रो शम्सी ने कहा कि जबसे उन्होंने योगदान दिया, तबसे नये भवन निर्माण को लेकर प्रयासरत रहे. लगातार विश्वविद्यालय व सरकार के समक्ष भवन निर्माण की जरूरत को रखा जा रहा था. उन्होंने कहा कि यह उनके लिए गर्व का क्षण है कि अब कॉलेज को नया स्वरूप मिलेगा और छात्रों को बेहतर माहौल मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

