अलीगंज. देश को गौरवान्वित करने वाले वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के स्वर्ण पदक विजेता शैलेश कुमार का सोमवार देर शाम उनके पैतृक गांव इस्लामनगर (प्रखंड-अलीगंज, जिला-जमुई) में भव्य स्वागत किया गया. बताते चलें कि जैसे ही शैलेश गांव पहुंचे, वहां ढोल-नगाड़े और फूल मालाओं के साथ ग्रामीणों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका अभिनंदन किया. पूरे गांव में त्योहार जैसा माहौल देखने को मिला. बता दें कि शैलेश ने दिल्ली में आयोजित 12वीं वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेते हुए टी-42 श्रेणी के हाई जंप मुकाबले में 1.91 मीटर की ऊंची छलांग लगाकर भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया. साथ ही, उन्होंने चैंपियनशिप रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. शैलेश ने कहा, सरकार की ओर से अब खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग मिल रहा है. जरूरत है कि युवा आगे आएं और खेलों में रुचि बढ़ाएं. मैं चाहता हूं कि मेरे जैसे और भी खिलाड़ी गांव से निकलें और देश का नाम रोशन करें. ग्रामीणों ने शैलेश को गांव की शान और प्रेरणा का स्रोत बताया. उन्होंने कहा कि शैलेश की जीत ने यह साबित कर दिया कि संसाधनों की कमी के बावजूद हौसला बुलंद हो तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं. इस दौरान बीडीओ अभिषेक कुमार भारती, सीओ रंजन कुमार दिवाकर, सरपंच राजेश मालाकार, मुखिया दिलीप कुमार रावत, नागेश्वर प्रसाद, शिवनंदन यादव, बिपिन कुमार, राजबलम कुमार समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी व काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

