जमुई . सदर थाना क्षेत्र के इस्लामनगर मोहल्ला में मंगलवार देर रात मिलने के लिए बुलाकर प्रेमिका ने प्रेमी के शरीर पर गर्म तेल डाल दिया. परिजन ने प्रेमी को इलाज के लिए देर रात सदर अस्पताल लाया, जहां प्रेमी की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. परिजन ने घटना की जानकारी सदर थाना की पुलिस को दी है. सूचना के बाद सदर अस्पताल पहुंची सदर थाना की पुलिस ने घायल प्रेमी का बयान लेकर मामले की छानबीन में जुट गयी है. घायल प्रेमी इस्लाम नगर मोहल्ला निवासी मो रहमान ने गर्म तेल फेंकने का आरोप अपनी प्रेमिका पर लगाया है. साथ ही, प्रेमिका के पिता के इशारे पर तेल फेंकने का आरोप लगाया है. मो रहमान ने बताया कि करीब चार वर्षों से पड़ोसी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. मैं 2024 में गल्फ भी गया था. इस दौरान प्रेमिका हमेशा पैसे की डिमांड किया करती थी. अबतक मैंने उसे तीन लाख रुपये दिये हैं. लेकिन कुछ दिनों से उसने पैसा देने से इनकार कर दिया तो फिर दोनों के बीच बातचीत भी बंद हो गयी. अचानक आधी रात को प्रेमिका ने मैसेज कर मिलने के लिए बुलाया. दोनों के बीच चल रहे तनाव का समझौता करने के लिए कहा गया. उसके बाद मो रहमान प्रेमिका से मिलने जाने के लिए जैसे ही अपने घर से बाहर निकाला तभी पहले से घात लगाये पूरे परिवार वालों के साथ प्रेमिका ने गर्म तेल मेरे चेहरे और शरीर पर डाल दिया. फिलहाल पटना रेफर हुए प्रेमी की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

