झाझा . प्रखंड क्षेत्र की बैजला पंचायत अंतर्गत बैजला संस्कारशाला में दीपावली के मौके पर आदर्श युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार की ओर से छात्र-छात्राओं के बीच मोबाइल का विद्यार्थी जीवन में प्रभाव विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन केएसएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो रामावतार सिंह, सिमुलतला आवासीय विद्यालय के प्राचार्य डॉ राजीव रंजन, आदर्श युवा प्रकोष्ठ प्रभारी आशीष कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक वीरभद्र कुमार ने किया. उक्त विषय पर हुई वाद -विवाद प्रतियोगिता में बालिका वर्ग विजेता बनी. जबकि बालक वर्ग को विजेता घोषित किया गया. विजेता व उपविजेता वर्ग को पारितोषिक व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केएसएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो सिंह ने कहा कि आज के विद्यार्थियों में गरीबी, परिस्थितियों या अभाव कभी सफलता में बाधा नहीं बनते. यदि मन में दृढ़ निश्चय, परिश्रम और आत्मविश्वास है तो हर कठिनाइयों में सफलता मिल सकती है. सिमुलतला आवासीय विद्यालय के प्राचार्य डॉ राजीव रंजन ने कहा कि कभी भी छात्र जीवन में शॉर्टकट मेथड नहीं अपनाएं. आदर्श सेवा प्रकोष्ठ प्रभारी आशीष कुमार ने कहा कि बीते 6 वर्षों से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में छात्र-छात्राओं के बीच शिक्षा के प्रति समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं. इससे न सिर्फ छात्र-छात्राओं को अनुशासन के साथ जीवन में आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है, बल्कि एक अच्छे इंसान भी बन रहे हैं. मौके पर नीतीश कुमार प्रिंस, इंद्रदेव कुमार, मनीष कुमार, राकेश कुमार, रुपेश कुमार, सचिन कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

