ऋताम्बर कुमार सिंह, झाझा रेलवे स्टेशन चौक अवस्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा गंगा जमुनी का जबरदस्त तहजीब मानी जा रही है. वर्षो से इस जगह पर सभी धर्म के लोग मिलकर इस पूजा को मानते हैं. रेलवे कर्मचारी व अन्य लोगों के सहयोग से शुरू हुए इस पूजा समिति में न सिर्फ स्थानीय लोग हैं, बल्कि बाहर के लोग भी आकर इस पूजा को भव्यता देते हैं व पूजा करने में सहयोग करते हैं. इस पूजा समिति को लोग सर्वधर्म समभाव से भी मनाते आ रहे हैं. यही कारण है कि 9 दिवसीय पूजा समाप्ति के बाद कन्या भोज पर न सिर्फ स्थानीय लोग जमा होते हैं, बल्कि सभी धर्म के लोग जमा होकर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. इस पूजा की शुरुआत रेलवे कर्मचारी व उसके आश्रितों के सहयोग से किया गया था, जो कालांतर में यह सार्वजनिक दुर्गा पूजा के नाम से विख्यात हो गया है. इस बार बेहद उत्कृष्ट ढंग से बनाए गए पूजा पंडाल में न सिर्फ 75 फीट ऊंचा पंडाल बनाया गया है, बल्कि आंतरिक साज-सज्जा भी बेहद खूबसूरत व आकर्षक है. उसे भव्यता देने को लेकर पूजा समिति अध्यक्ष कृष्णा साव अपने टीम के साथ लगातार प्रयासरत रहे हैं. यही कारण है कि शहर में चार जगह पर होने वाले पूजा समिति में सार्वजनिक दुर्गा पूजा का एक अहम स्थान रहता है. नवरात्रि के मौके पर न सिर्फ श्रद्धालु बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं, बल्कि पूजा की भव्यता को लेकर कमेटी के सारे लोग एक होकर कार्य करते हैं. कमेटी के अध्यक्ष वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण कुमार साह,सचिव मनोज कुमार पासवान, कोषाध्यक्ष संजय कुमार समेत कई लोगों ने बताया कि इस मंदिर का अपना एक विशेष महत्व है. जो भी लोग पूरे मनोयोग से यहां पूजा-अर्चना करते हैं. उनकी मनोकामना पूर्ण होती है. उनलोगों ने बताया कि यहां सिर्फ हिन्दू ही नहीं ,बल्कि अन्य समुदाय के लोग भी आकर पूजा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. इस बार महाष्टमी पर जहां जागरण व प्रसाद का वितरण किया जा रहा है. वहीं बुधवार नवमी को नवमी पूजन, हवन व संध्या 6:00 बजे के बाद प्रसाद का वितरण किया जा रहा है. गुरुवार को विजयदशमी पूजन के अलावा कलश विसर्जन, प्रसाद वितरण, शोभा यात्रा व प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम है, जबकि आगामी 4 अक्तूबर शनिवार को महाप्रसाद का कार्यक्रम है. इसमें सभी धर्म के लोग शामिल होकर इस पूजा को गंगा जमुनी तहजीब का रूप दे रहे हैं, जो वर्षो से चला आ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

