जमुई . जिले के गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रतनपुर गांव के समीप सोमवार की देर रात मेला घूम कर लौट रहे एक बाइक पर सवार चार युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवकों को इलाज के लिए देर रात सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है. घायल युवकों की पहचान बरहट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुदामापुर गांव निवासी दिनेश मांझी, कारू मांझी, चिंटू मांझी और दीपक मांझी के रूप में हुई है. घायल दीपक मांझी ने बताया कि मैं अपने चार साथियों के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर मेला घूमने के लिए गिद्धौर गए थे, जहां से घर लौटने के दौरान रतनपुर गांव के समीप सामने से आ रही ट्रक को देख बाइक किनारे किया लेकिन सड़क किनारे गिट्टी गिरे होने की वजह से बाइक गिट्टी पर चढ़कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिससे हमलोग घायल हो गये. फिलहाल सदर अस्पताल में इलाजरत दिनेश मांझी और कारु मांझी की हालत गंभीर बनी हुई है. जबकि चिंटू मांझी और दीपक मांझी की स्थिति खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

