गिद्धौर . जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), जमुई में बुधवार को जिला स्तरीय लोकनृत्य एवं रोल प्ले प्रतियोगिता आयोजित की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के प्राचार्य डॉ नावेद हसन खान ने किया. प्राचार्य डॉ नावेद हसन खान ने बताया कि प्रतियोगिता एनसीईआरटी द्वारा निर्धारित जीवन कौशल थीम पर आधारित थी. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच, नैतिक मूल्यों तथा सामाजिक, शारीरिक और भावनात्मक विकास को बढ़ावा देना था. इस अवसर पर जिले के विभिन्न प्रखंडों के 15 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दी. रोल प्ले प्रतियोगिता में प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय, झाझा की छात्राओं ने प्रजनन स्वास्थ्य एवं एचआईवी की रोकथाम विषय पर प्रभावशाली प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. द्वितीय स्थान प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय, बलियाडीह झाझा को तथा तृतीय स्थान कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, गिद्धौर की छात्राओं को मिला. जबकि लोकनृत्य प्रतियोगिता में प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय, बलियाडीह झाझा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. प्लस टू उच्च विद्यालय, सिमुलतला को द्वितीय स्थान और प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय, झाझा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. प्लस टू उच्च विद्यालय, बेला खैरा की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत संथाली लोकनृत्य ने सबका मन मोह लिया. कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों और अतिथियों ने इस प्रस्तुति की सराहना की. कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता कुमारी अनिता मिश्रा ने किया. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दल का चयन पटना में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है, जहां वे जमुई जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे. कार्यक्रम के दौरान कंचन माला, ललन साहनी, राजेश कुमार, अंजु कुमारी, पवन कुमार के साथ वर्ल्ड बीइंग इंडिया फाउंडेशन के प्रतिनिधि तारकेश्वर नाथ शर्मा भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

