झाझा . थाना क्षेत्र के रजला गांव में सोमवार सुबह जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें दोनों ओर से पांच लोग घायल हो गये. सभी घायलों को परिजन की मदद से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया. जहां उपस्थित चिकित्सक ने सभी घायलों का उपचार किया. एक पक्ष से घायल की पहचान अनिल यादव जबकि दूसरे पक्ष से घायल की पहचान पारो यादव, उसकी पत्नी रीना देवी, अशोक यादव एवं विकास यादव के रूप में हुई है. दोनों पक्षों की ओर से थाने में घटना की जानकारी दी गयी. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

