झाझा . थाना क्षेत्र की हथिया पंचायत अंतर्गत शेर गांव में मंगलवार को 70 वर्षीय किसान नारायण मंडल की अपने खेत देखने के दौरान गिरकर मौत हो गयी. घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही उन्हें उठाकर रेफरल अस्पताल लाया. जहां अस्पताल में उपस्थित चिकित्सा डॉ सत्यजीत प्रियदर्शी ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. कृषक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गयी. उनके पुत्र प्रदीप मंडल ने बताया कि गांव में बन रही सड़क को लेकर पंचायत हो रही थी, उसी को वह देखने गये. पंचायत समाप्ति के बाद मेरे पिताजी चाचा के साथ खेत घूमने गये. खेत घूमने के बाद चाचा घर आ गये. बाबूजी खेत देखने लगे. इस दौरान उनका पैर फिसल गया और खेत में ही गिर पड़े. आसपास के लोगों ने उन्हें उठाकर सड़क पर लाया और घटना की सूचना हमलोगों को दिया. हमलोगों ने उन्हें उठाकर रेफरल अस्पताल लाया. जहां उपस्थित चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. प्रदीप ने बताया कि पिताजी प्रत्येक दिन धान खेत देखने के लिए जाते थे. मंगलवार को गांव में पंचायती रहने के कारण वह देर से खेत गए. पता नहीं कैसे उनका पर फैसला और खेत में ही गिर जाये. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

