21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुरेंद्र पाल के कार्यकाल में कई योजनाओं को मिली गति – बीडीओ

प्रखंड में पदस्थापित पंचायत राज पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार पाल के बांका जिला के शंभुगंज प्रखंड में स्थानांतरण होने पर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित संवाद कक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया.

बरहट . प्रखंड में पदस्थापित पंचायत राज पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार पाल के बांका जिला के शंभुगंज प्रखंड में स्थानांतरण होने पर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित संवाद कक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ एसके पांडेय ने की. मौके पर उपस्थित सभी कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों ने श्री पाल को अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट क विदाई दी. बीडीओ ने अपने संबोधन में कहा कि स्थानांतरण सरकारी सेवा का नियमित हिस्सा है, लेकिन सुरेंद्र कुमार पाल ने पिछले तीन वर्षों में जिस ईमानदारी, समर्पण और दक्षता के साथ पंचायत राज विभाग में कार्य किया, वह सराहनीय है. उन्होंने कहा कि श्री पाल के कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं को गति मिली, और इन्होंने विभागीय समन्वय एवं टीम भावना के साथ अनुकरणीय कार्यशैली प्रस्तुत की. विदाई समारोह के दौरान बताया गया कि वर्तमान में खैरा प्रखंड में पदस्थापित पंचायत राज पदाधिकारी को अब बरहट का प्रभार सौंपा गया है. विदायी समारोह में भावुक होते हुए श्री पाल ने अपने सभी सहकर्मियों और जनप्रतिनिधियों को सहयोग व स्नेह देने के लिए धन्यवाद दिया. मौके पर अंचल अधिकारी मयंक अग्रवाल, समाजसेवी श्रीकांत उर्फ बिट्टू यादव, पांडो पंचायत के मुखिया अमित कुमार निराला, नुमर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि देवेंद्र कुमार पासवान, पंचायत सचिव सकलदेव पंडित सहित प्रखंड कर्मियों एवं बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही. सभी ने सुरेंद्र कुमार पाल के कार्यों की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel