13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईवीएम प्रक्रिया है पूर्णतः पारदर्शी – डीएम

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग की ओर से बुधवार को राजकीय महिला डिग्री कॉलेज, सोनपे में सेक्टर पदाधिकारियों व माइक्रो ऑब्जर्वरों को प्रशिक्षण दिया गया.

जमुई. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग की ओर से बुधवार को राजकीय महिला डिग्री कॉलेज, सोनपे में सेक्टर पदाधिकारियों व माइक्रो ऑब्जर्वरों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को इवीएम, ईसीईएनईटी समेत सभी चुनावी प्रपत्रों के सैद्धांतिक पक्ष एवं हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग दी गयी. उन्हें चुनाव पूर्व, मतदान दिवस के दौरान एवं मतदान उपरांत की जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण कक्षों में टीवी स्क्रीन के माध्यम से वीडियो प्रेजेंटेशन दिखाये गये. सभी को मार्गदर्शिका पुस्तिका एवं पीपीटी सामग्री भी उपलब्ध करायी गयी. प्रशिक्षण उपरांत प्रतिभागियों का टेस्टीमोनियल परीक्षण भी लिया गया. इस दौरान जिला पदाधिकारी ने सभी प्रशिक्षण कक्षों का निरीक्षण किया और प्रशिक्षुओं से बातचीत की. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी है. प्रत्येक अधिकारी का योगदान लोकतंत्र की सशक्तता का प्रतीक है. प्रशिक्षुओं ने बताया कि उन्होंने ईवीएम से 100 मॉक पोल किये, जिनमें कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट और प्रपत्र 17 सी के आंकड़े पूर्णतः मेल खाते पाये गये. उन्होंने कहा कि स्वच्छ मतदान के दो गोल प्रपत्र 17 सी और मॉक पोल. सहायक पदाधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षुओं का व्हाट्सऐप ग्रुप बनाया गया है, जिसके माध्यम से समय-समय पर प्रशिक्षण सामग्री, दिशा-निर्देश और प्रश्नोत्तर साझा किए जा रहे हैं ताकि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel