13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोनो व चकाई के स्वास्थ्य केंद्रों में योजनाओं की प्रगति पर हुई चर्चा

जिले के सोनो प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कार्यालय सोनो व रेफरल अस्पताल चकाई में मंगलवार को सभी कार्यरत व नवनियुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी तथा स्वास्थ्य उपकेंद्र में पदस्थापित एएनएम के साथ विभिन्न योजनाओं के कार्यों के मूल्यांकन हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.

जमुई. जिले के सोनो प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कार्यालय सोनो व रेफरल अस्पताल चकाई में मंगलवार को सभी कार्यरत व नवनियुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी तथा स्वास्थ्य उपकेंद्र में पदस्थापित एएनएम के साथ विभिन्न योजनाओं के कार्यों के मूल्यांकन हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. यह बैठक प्रखंड स्तरीय प्रबंधकीय इकाई द्वारा संपन्न हुई, इसमें जिला मुख्यालय से जिला योजना समन्वयक सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर नोडल सुश्री रश्मि भारती, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन से हिमांशु उपस्थित रहे. बैठक में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से संबंधित सभी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक के दौरान विगत माह में किये गये कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों ने कई सुधारात्मक सुझाव दिए. ई-संजीवनी योजना के तहत टेलीमेडिसिन सेवा, टीबी स्क्रीनिंग, एनसीडी कार्यक्रम, आयुष्मान आरोग्य मंदिर पोर्टल पर ससमय रिपोर्टिंग सहित अन्य स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति का मूल्यांकन किया गया. अधिकारियों ने संबंधित कर्मियों को कार्य में पारदर्शिता और तत्परता बनाए रखने पर जोर दिया. इस अवसर पर जिला योजना समन्वयक रश्मि भारती ने कहा कि नवनियुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए क्षेत्र में कार्य करना प्रारंभिक चरण में चुनौतीपूर्ण रहेगा, किंतु यदि वे लगन और ईमानदारी से कार्य करें तो स्थानीय स्तर पर सौहार्दपूर्ण माहौल व स्वास्थ्य सेवा का सार्थक स्वरूप स्थापित किया जा सकता है. उन्होंने सभी स्वास्थ्यकर्मियों से सामूहिक सहयोग व निरंतरता के साथ कार्य करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel