9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फर्जी तरीके से राशि निकासी मामले में झाझा बीडीओ पर होगी विभागीय कार्रवाई

फर्जी तरीके से राशि निकासी के मामले में जिले के झाझा प्रखंड विकास पदाधिकारी के खिलाफ ग्रामीण विकास विभाग ने एक्शन लिया है.

जमुई . फर्जी तरीके से राशि निकासी के मामले में जिले के झाझा प्रखंड विकास पदाधिकारी के खिलाफ ग्रामीण विकास विभाग ने एक्शन लिया है. इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. मामला नवादा जिले से जुड़ा हुआ है. प्रधानमंत्री आवास योजना में राशि की गड़बड़ी करने के मामले में कार्रवाई की गयी है. बीडीओ सुनील कुमार चांद इसके पूर्व नवादा जिला में प्रखंड विकास पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित थे. इसे लेकर ग्रामीण विकास विभाग ने संकल्प संख्या 4680054 दिनांक छह अक्तूबर 2025 के माध्यम से बीडीओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया है. विभाग के संकल्प में बताया गया है कि झाझा प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चांद के विरुद्ध नवादा जिले के कौआकोल प्रखंड में उनके पदस्थापन के समय प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना एवं कन्या विवाह योजना में अनियमितता एवं राशि का दुरुपयोग करने का आरोप लगा था.

मृतक के खाते से खुद निकाल लिये थे पैसे

पत्र में बताया गया है कि बीडीओ ने आवास योजना के लाभुक की मृत्यु होने के बाद भी उसके बैंक खाता से स्वयं मृतक के नाम पर फर्जी तरीके से राशि की निकासी की है. इसके साथ ही एक ही लाभुक को दो बार आवास योजना का लाभ दिया गया. आवास योजना की राशि लाभुक को ना देकर किसी और को दे दिया गया. सरकारी सेवा में कार्यरत रहने के बावजूद नवादा निवासी लाभुक की पत्नी को आवास योजना का लाभ दिया गया. कन्या विवाह योजना में भी लाभुकों द्वारा दस्तावेज पर अंकित हस्ताक्षर, बैंक खाते में किये गये हस्ताक्षर और अभिश्रव पर हस्ताक्षर में भिन्नता पायी गयी. इसी को लेकर नवादा जिलाधिकारी के पत्रांक 160 दिनांक 01/03/2024 द्वारा विहित प्रपत्र में आरोप पत्र उपलब्ध कराया गया था. इस मामले में बीडीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन उनका जवाब संतोषप्रद नहीं पाया गया. इसी को लेकर बीडीओ सुनील कुमार चांद के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का निर्देश विभाग ने दिया है. गौरतलब है कि सुनील कुमार चांद का विवादों से गहरा नाता रहा है. इस से पहले भी वह जिले के चकाई प्रखंड विकास पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित थे. उस दौरान वाहन जांच के दौरान एक पुलिस पदाधिकारी पर पिस्तौल तान देने के मामले में भी उनका नाम सामने आया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel