जमुई . सदर प्रखंड के सिकेहरिया गांव स्थित जेएस क्रिकेट अकादमी मैदान में गुरुवार को जिला क्रिकेट संघ के बैनर तले चल रहे अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला टीपीएस अकादमी जमुई और देवघर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. टूर्नामेंट में कुल चार टीमें हिस्सा ले रही हैं. प्रत्येक मैच 35-35 ओवरों का खेला जा रहा है. फाइनल मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाएगा. टॉस जीतकर देवघर क्रिकेट क्लब के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. पहले खेलते हुए देवघर की टीम 32.2 ओवर में 140 रनों पर ऑल आउट हो गई. टीम की ओर से प्रतीक ने 30, उत्कर्ष नयन ने 26 और श्रेष्ठ ने 21 रनों का योगदान दिया. टीपीएस अकादमी के गेंदबाज अविनाश ने 3 विकेट, देवराज ने 2 विकेट और नेहाल ने भी 2 विकेट हासिल किए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीपीएस अकादमी की टीम 27.2 ओवर में 118 रनों पर सिमट गई और देवघर क्रिकेट क्लब ने 22 रनों से रोमांचक जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया. टीपीएस अकादमी की ओर से ऋषि राजा ने नाबाद 40 रन, फरदीन ने 25 और अनिकेत ने 25 रन बनाए. देवघर के गेंदबाज यश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि सोनू राज ने 3 और शिवम ने 2 विकेट लिए. उत्कृष्ट गेंदबाजी के लिए यश को मैन ऑफ द मैच चुना गया. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सदस्य डॉ अनिल कुमार सिंह, पूर्व सचिव इमरान अख्तर खान, सत्येंद्र सिंह, संदीप रावत, धीरज सिंह, रामचंद्र रावत, विनोद सिंह, मिथुन सिंह, नुनू सिंह, बृजनंदन कुमार, नेहा कुमारी सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे. निर्णायक की भूमिका शिव सिंहा और शैलेश कुमार सिंह ने निभाई, जबकि स्कोरर मोहम्मद नियाज अहमद और कमेंटेटर सौरभ चौहान रहे. टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 18 अक्टूबर को ब्लैक डायमंड क्रिकेट क्लब जमुई और केसीए क्रिकेट क्लब बाढ़ के बीच खेला जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

