सोनो. नवरात्रि के महाष्टमी पर मंगलवार को सोनो चौक स्थित मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण मुख्य सड़क व बाजार आने वाली सड़क पर लगातार जाम की समस्या बनी रही. इस कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. एनएच-333 और एनएच-333ए के मिलन केंद्र के समीप स्थित इस मंदिर तक बड़ी संख्या में भक्त पहुंचने लगे. इस कारण सड़क पर हालात बेकाबू होने लगे और यातायात व्यवस्था चरमरा गयी. भीड़ के कारण सड़क जाम हो गया और यात्रियों के साथ साथ श्रद्धालु भी जाम में फंसे रहे. थोड़ी देर बाद किसी तरह वाहन रेंग-रेंगकर आगे बढ़ सके. दरअसल, मेला में सड़क किनारे बने अस्थायी दुकानें और सड़क किनारे खड़े वाहनों के कारण सड़क की चौड़ाई सिकुड़ गयी और भीड़ भी बढ़ गयी. इस कारण सड़क पर देर तक यातायात सुचारू नहीं रहा. जाम से परेशान लोगों को राहत दिलाने के लिए प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं रहने से स्थिति और भी बेकाबू रही. मेला के इस पहले दिन में जब स्थिति ऐसी रही तो नवमी की संध्या और दशमी के दिन भर की भारी भीड़ में यातायात व्यवस्था किस हाल में रहेगी यह समझा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

