अलीगंज. अलीगंज प्रखंड के अंदर बाजार स्थित श्री श्री 108 दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित ऐतिहासिक दुर्गा पूजा मेला इस बार भी भव्यता और श्रद्धा का अद्भुत संगम बना रहा. सोनखार गांव स्थित दुर्गा मंदिर में इस वर्ष भव्य पंडाल और आकर्षक सजावट की गई थी. वहीं अंदर बाजार की ठाकुरवाड़ी में भी 50 वर्षों से चली आ रही भारत माता की पूजा परंपरा इस वर्ष भी धूमधाम से निभाई गयी. आयोजन स्थल को झालरों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया, जिससे पूरा अलीगंज भक्तिमय वातावरण में सराबोर नजर आया. पूजा समिति द्वारा मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला, ब्रेक डांस, तारामाची, खिलौनों और खानपान की विभिन्न दुकानें लगाई गईं. अलीगंज मेन रोड से लेकर पोखर मंदिर परिसर तक खचाखच भीड़ देखने को मिली. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस प्रशासन और पूजा समिति के सदस्य पूरी तरह मुस्तैद रहे. पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज मेहता ने बताया कि इस वर्ष भी ग्रामवासियों एवं प्रखंडवासियों के सहयोग से भव्य मेले का आयोजन किया गया. लाखों रुपये खर्च कर मंदिर परिसर और पंडाल की सजावट की गई. भगवान की मूर्तियों के साथ-साथ बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर की झांकियां भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

