28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jamui : पत्नी के मोबाइल चेक करने की आदत ने ले ली सिपाही गुंजन की जान, जानें क्या है पूरा मामला

रात्रि ड्यूटी के बाद गुंजन सदर थाना अंतर्गत बिहारी मुहल्ला स्थित अपने किराये के मकान में आकर सो गया था. सोयी अवस्था में ही उसकी पत्नी ने गुंजन का मोबाइल ले लिया. उसमें अपनी बहन से बातचीत की कॉल रिकाॅर्डिंग सुनकर वह बहस करने लगी

पारिवारिक कलह में सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या करने वाले सिपाही गुंजन कुमार की कहानी बड़ी मार्मिक है. गरीब परिवार में पैदा हुए गुंजन कुमार ने जी-तोड़ मेहनत कर ना सिर्फ अपने पिता के अरमानों को पूरा किया था, बल्कि गांव और समाज का नाम भी रोशन किया था. फिर तनाव और गुस्से का एक ऐसा सैलाब आया जिसने गुंजन को मौत के मुंह में पहुंचा दिया. उसकी मौत ने परिवार का सब कुछ छीन गया. बीते शनिवार दोपहर बाद सदर थाना में पदस्थापित सिपाही गुंजन कुमार ने सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. घटना के बाद बीते शनिवार देर शाम ही उसके शव का अंत्य परीक्षण कराया गया और उसके शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. परिजनों के चीत्कार से पूरे मुहल्ले का माहौल गमगीन हो गया. ढांढ़स बंधाते लोग भी अपनी आंखों के आंसू नहीं रोक पा रहे थे.

कोचिंग में पढ़ा कर पायी थी बिहार पुलिस की नौकरी

गुंजन तीन भाइयों में सबसे छोटा था और सभी का लाडला था. उससे बड़े दो भाई दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं. पिता कृष्णदेव चौधरी आज भी अपने पुश्तैनी धंधे से जुड़े हैं. लोगों ने बताया कि स्वयं तंगहाली में रह कर भी कृष्णदेव चौधरी ने अपने तीनों पुत्रों को बड़ी मुश्किल से इस काबिल बनाया कि वो अपना भविष्य संभाल सकें. गुंजन अपने तीनों भाइयों में सबसे लगनशील था और काफी मृदुभाषी व मिलनसार प्रवृत्ति का भी था. गुंजन ने वर्ष 2016 में बिहार पुलिस की नौकरी पायी थी. इसके लिए उसने जी-तोड़ परिश्रम किया था. नौकरी मिलने से पूर्व वह आदर्श बाल विकास विद्यालय मेहदा शाहपुर में कोचिंग शिक्षक के रूप में कार्य करता था. नौकरी पाने के बाद पहली ज्वाइनिंग मुंगेर में हुई थी. नौकरी पाने के बाद ही बरौनी में उसकी शादी हुई थी.

सोते वक्त पत्नी ने सुन ली थी फोन की रिकॉर्डिंग, फिर शुरू हुई लड़ाई

सूत्रों की मानें तो रात्रि ड्यूटी के बाद गुंजन सदर थाना अंतर्गत बिहारी मुहल्ला स्थित अपने किराये के मकान में आकर सो गया था. सोयी अवस्था में ही उसकी पत्नी ने गुंजन का मोबाइल ले लिया. उसमें अपनी बहन से बातचीत की कॉल रिकाॅर्डिंग सुनकर वह बहस करने लगी, जो लड़ाई में तब्दील हो गयी. बात इतनी बढ़ गयी कि गुंजन ने आवेश में आकर अपनी सर्विस रिवाॅल्वर से ही खुद को गोली मारकर अपनी ही लीला समाप्त कर ली.

Also Read: अररिया-पूर्णिया एनएच 57 पर भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार युवक-युवती को ट्रक ने रौंदा, दोनों की मौत
मामला दर्ज कर पुलिस ने शुरू की छानबीन

इस बाबत सदर थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि घटना को लेकर यूडी दर्ज किया गया है. रिवाॅल्वर को लेकर एक अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. उन्होंने यह भी बताया कि फॉरेंसिक की टीम से पूरी घटना की जांच भी करायी जायेगी.

https://www.youtube.com/watch?v=z5clxXOzoxU

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें