जमुई. जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में शनिवार को तकनीकी तथा गैर तकनीकी विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में भवन निर्माण विभाग, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण, योजना एवं विकास विभाग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी. जिलाधिकारी ने सभी विभागों द्वारा वर्तमान में किये जा रहे कार्यों तथा प्रस्तावित कार्य योजनाओं के संबंध में जानकारी ली. इसके साथ ही लंबित निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में उन्होंने सभी तकनीकी विभागों से संबंधित अधिकारियों को कहा कि अवसंरचना निर्माण और अन्य निर्माण कार्यों से संबंधित योजनाएं अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए सभी संबंधित तकनीकी अधिकारी स्थानीय प्रशासन से समन्वय करते हुए समय के अनुसार गुणवत्ता पूर्ण तरीके से कार्य पूरा करें. बैठक के दौरान कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र को पूर्ण होने वाली योजनाओं को जल्द पूरा करने को कहा. इसी प्रकार उन्होंने सांसद निधि से संबंधित योजनाओं में भी प्रगति लाने का निर्देश दिया. कहा कि यदि अनापत्ति प्रमाण पत्र के अभाव में किसी योजना का क्रियान्वयन शुरू नहीं किया जा सका है तो तत्काल ऐसी योजनाओं का अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं. बैठक के क्रम में उन्होंने पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा किशनगंज में संचालित अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास व जननायक कपूरी ठाकुर कल्याण छात्रावास का संचालन, छात्रों की उपस्थिति तथा नये सत्र में नामांकन से संबंधित जानकारी ली. बैठक में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय में छात्रों के नामांकन की स्थिति का जायजा एवं सफल संचालन का निर्देश दिया .
डीएम ने की जिले के विकास के मास्टर प्लान की समीक्षा
जमुई. डीएम सह आयोजना क्षेत्र प्राधिकार अध्यक्ष अभिलाषा शर्मा ने समाहरणालय परिसर स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में तकनीकी एवं गैर तकनीकी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें जमुई आयोजना क्षेत्र के ज्योग्राफिक इनफॉरमेशन सिस्टम बेस्ड मास्टर प्लान की तैयारी की समीक्षा की गयी. इसमें नगर कार्यपालक पदाधिकारी सह आयोजना क्षेत्र प्राधिकार सदस्य सचिव, आरसीडी कार्यपालक अभियंता, आरडब्ल्यूडी कार्यपालक अभियंता, बीडीओ बरहट, बीडीओ खैरा, टाउन प्लानर नगर परिषद् आदि अधिकारी शामिल हुए. जीआइएस बेस्ड मास्टर प्लान का कार्य डिजाइन प्वाइंट कंसल्ट एजेंसी द्वारा किया जा रहा है, जिसका कुल क्षेत्रफल 117.71 वर्ग किमी है. जिले अंतर्गत शहरी क्षेत्र 25.88 वर्ग किमी एवं ग्रामीण क्षेत्र 91.83 वर्ग किमी का क्षेत्र शामिल हैं. आयोजना क्षेत्र में जमुई सीडी ब्लॉक के 34 ग्राम, सीडी ब्लॉक खैरा के 14 ग्राम एवं सीडी ब्लॉक बरहट के 2 ग्राम शामिल हैं. आयोजना क्षेत्र के मास्टर प्लान पर कार्यरत एजेंसी द्वारा पहले चरण का प्रस्तुतीकरण किया गया, जिसमें जीआइएस बेस्ड मास्टर प्लान, भविष्य के 20 वर्षों के संतुलित विकास को ध्यान में रखते हुए आवास, यातायात, पेयजल, जलनिकासी, हरित क्षेत्र, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अद्योगिक क्षेत्रों को मास्टर प्लान में समाहित करने पर विवेचना की गयी. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने मार्केट प्लेस में ट्रैफिक के दबाव को ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण हटाने, पार्किंग पॉइंट का चयन करने, शहर के सौंदर्यीकरण, अवैध निर्माणों पर कार्रवाई एवं बिहार भवन उपविधि की सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है