खैरा. स्थानीय खैरा बाजार स्थित श्रीश्री 108 बजरंगबली सह मां अन्नपूर्णा देवी मंदिर के विकास कार्य हेतु नई समिति का गठन किया गया. इसे लेकर बीते शुक्रवार देर शाम खैरा बाजार स्थित मंदिर परिसर में सभी व्यवसायियों की बैठक आयोजित की गयी. इसमें बड़ी संख्या में व्यवसायी शामिल हुए. बैठक में मंदिर के विकास के लिए एक जॉइंट खाता खुलवाने का निर्णय लिया गया. साथ ही एक समिति का गठन किया गया. जिसके अध्यक्ष के रूप में मंटू कुमार मोदी, उपाध्यक्ष के रूप में दीपक कुमार स्वर्णकार, सचिव के रूप में भूपाल आर्य, उप सचिव के रूप में दीनानाथ भगत, कोषाध्यक्ष के रूप में अभिषेक कुमार सिन्हा का चयन किया गया, जबकि सक्रिय सदस्य के रूप में ओमकार मोदी, जगन्नाथ भगत, विजय गुप्ता, बाली शर्मा, अनिल मिश्रा, शंभू शर्मा, उमेश मोदी, सुजीत मोदी, संजय मोदी, शेखर भगत, रंजन वर्मा, सूरज मोदी, मनीष कुमार गुप्ता, सकेंद्र गुप्ता, मनोज मोदी, रंजीत यादव, पवन वर्मा, छोटू वर्मा सहित अन्य व्यवसायियों का मनोनयन किया गया. मौके पर बड़ी संख्या में कारोबारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

