21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिद्धौर पंच मंदिर के समीप दो गुटों में मारपीट, श्रद्धालुओं में मची अफरा-तफरी

प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध पंच मंदिर परिसर में सोमवार की देर रात शरद पूर्णिमा पूजा के अवसर पर दो गुटों के युवकों के बीच हुई मारपीट से अफरा-तफरी मच गयी.

गिद्धौर . प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध पंच मंदिर परिसर में सोमवार की देर रात शरद पूर्णिमा पूजा के अवसर पर दो गुटों के युवकों के बीच हुई मारपीट से अफरा-तफरी मच गयी. घटना के वक्त मंदिर में भारी भीड़ मौजूद थी, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद इतनी तेजी से बढ़ा कि एक पक्ष के युवक ने दूसरे युवक को बेरहमी से पीटते हुए मंदिर के अंदर खींच लिया, इसके बाद दोनों पक्षों में जोरदार हाथापाई शुरू हो गयी. श्रद्धालुओं में भय का माहौल हो गया. मौके पर मौजूद मंदिर सेवकों व स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बीच-बचाव कर मामले को शांत किया, जिसके बाद सभी युवक घटनास्थल से फरार हो गये. सूत्रों की मानें तो झगड़ा करने वाले युवक गिद्धौर क्षेत्र के नहीं थे, बल्कि बाहर से आए थे. हालांकि समाचार लिखे जाने तक गिद्धौर थाना में किसी पक्ष ने कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी थी. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पंच मंदिर सहित मेला क्षेत्र में भीड़ तो काफी जुट रही है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था नाकाफी है. उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा और लक्ष्मी पूजा के दौरान कई घटनाएं जैसे झपटमारी, छिनतई, बाइक चोरी और अब मारपीट लगातार हो रही हैं, जिससे श्रद्धालु और आमजन डरे हुए हैं. स्थानीय बुद्धिजीवियों व समाजसेवियों ने प्रशासन से मांग की है कि पंच मंदिर परिसर और पूरे मेला क्षेत्र में पुलिस बल की संख्या बढ़ाई जाए. असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सिविल ड्रेस में जवानों की तैनाती की जाए और सघन गश्ती व्यवस्था सुनिश्चित हो. लोगों ने कहा कि प्रशासन भले ही कागज़ पर सुरक्षा के दावे कर रहा हो, लेकिन जमीनी हकीकत इसके उलट है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel