दीपावली पर विद्यालयों में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
अलीगंज. प्रकाश पर्व दीपावली एवं छठ पूजा के अवसर पर शनिवार को अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया. नमन विद्या पब्लिक स्कूल और विवेकानंद विद्यापीठ कांसेप्ट स्कूल में आयोजित इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और कलात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया.रंगोली बनाकर बच्चों ने दिया कला का परिचय
प्रतियोगिता में अलग-अलग कक्षाओं के छात्रों ने भाग लिया और विविध विषयों पर रंगोली बनाकर अपनी कला का परिचय दिया. बच्चों ने भारतीय संस्कृति, स्वच्छ भारत अभियान, प्रकृति का सौंदर्य और दीपावली जैसे विषयों पर आकर्षक रंगोलियां बनायीं. नमन विद्या पब्लिक स्कूल के निदेशक वेद प्रकाश ने कहा कि दीपावली पर रंगोली बनाने का विशेष महत्व है. यह भारतीय संस्कृति और परंपराओं से गहराई से जुड़ी है. उन्होंने कहा कि रंगोली घर के आंगन में सजायी जाती है और इसे सुख, समृद्धि और शुभता का प्रतीक माना जाता है. इसका उद्देश्य देवी लक्ष्मी का स्वागत करना है, जो दीपावली पर घर-घर में सुख-समृद्धि का आशीर्वाद लेकर आती हैं. विवेकानंद विद्यापीठ स्कूल के प्राचार्य अभय मोहित ने कहा कि दीपावली पर रंगोली बनाने से वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा फैलती है और यह नकारात्मकता को दूर करती है. उन्होंने कहा कि विभिन्न रंगों और आकृतियों से सजी रंगोली न केवल घर की सुंदरता बढ़ाती है, बल्कि परिवार और विद्यार्थियों में सहयोग एवं सृजनात्मकता को भी प्रोत्साहित करती है. अंत में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाली टीमों को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया, जबकि अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए. अतिथियों ने रंगोलियों की सराहना की. इस दौरान विद्यालय के निदेशक, प्राचार्य, शिक्षकगण, अभिभावक और विद्यार्थी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

