15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री का बटिया में होने वाले सभी कार्यक्रम रद्द

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बटिया में होने वाला जनसंवाद कार्यक्रम रद्द हो गया. इसी के साथ शनिवार को कटहराटांड़ में बरनार डैम का शिलान्यास कार्यक्रम भी स्थगित हो गया है.

सोनो. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बटिया में होने वाला जनसंवाद कार्यक्रम रद्द हो गया. इसी के साथ शनिवार को कटहराटांड़ में बरनार डैम का शिलान्यास कार्यक्रम भी स्थगित हो गया है. प्रशासनिक सूत्र के हवाले से मिली सूचना के अनुसार, खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को रद्द किया गया है. शनिवार को मुख्यमंत्री के बटिया में होने वाले जनसभा और बरनार डैम शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही थी. खुद डीएम श्री नवीन तैयारियों का जायजा ले रहे थे. शुक्रवार शाम तक वे आयोजन स्थल पर डटे रहे. तभी कार्यक्रम रद्द होने की सूचना मिली. बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से मुख्यमंत्री का आगमन संभव नहीं हो पा रहा है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के रद्द होने की खबर से लोग मायूस होने लगे. खासकर बरनार जलाशय परियोजना के शिलान्यास होने की सूचना मात्र से क्षेत्रवासियों में उत्साह और खुशी थी. लोग सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर जुटने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन आखिरी क्षण में रद्द होने की जानकारी मिलने पर उपस्थित लोगों को मायूस होना पड़ा है. हालांकि, प्रशासनिक सूत्र बताते है कि मुख्यमंत्री का यह दौरा फिलहाल स्थगित किया गया है और नई तिथि जल्द ही घोषित की जायेगी. बताते चलें कि दुर्गापूजा से एक दिन पूर्व मुख्यमंत्री के 4 अक्तूबर को बटिया में कार्यक्रम की सूचना फैली. डीएम तमाम पदाधिकारियों के साथ विजयादशमी की सुबह ही प्रस्तावित स्थल पर पहुंचकर हेलीपैड निर्माण और अन्य तैयारियों का जायजा लेने पहुंच गये. खराब मौसम के बाद भी युद्ध स्तर पर तैयारी चलती रही. शुक्रवार को भी डीएम शाम तक कार्यक्रम स्थल और शिलान्यास स्थल पर तैयारियां का जायजा लेते रहे तभी अचानक कार्यक्रम रद्द की बातें होने लगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel