जमुई . मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत सोमवार को राज्यभर में तृतीय चरण की राशि का अंतरण किया गया. पटना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 21 लाख महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये की दर से कुल 2100 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की. इसमें जमुई जिले की 27,666 महिलाएं शामिल रहीं. इस योजना के अंतर्गत अब तक जिले की 1 लाख 87 हजार 65 महिलाओं को इसका लाभ मिल चुका है. पहले चरण में 26 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 75 लाख महिलाओं को राशि दी गई थी, जिसमें जमुई की 1,15,928 महिलाएं लाभान्वित हुई थीं. वहीं, दूसरे चरण में 3 अक्टूबर को मुख्यमंत्री द्वारा 25 लाख महिलाओं को राशि दी गई, जिनमें जमुई की 43,471 महिलाएं शामिल थीं. महिला सशक्तिकरण की दिशा में इस ऐतिहासिक पहल का लाइव प्रसारण राज्यभर में किया गया. जमुई समाहरणालय के संवाद कक्ष में भी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हुआ, जिसमें उप विकास आयुक्त सुभाष चन्द्र मंडल, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राम दुलार राम, डीपीएम जीविका संजय कुमार सहित जीविका की दीदी उत्साहपूर्वक शामिल हुईं. इस दौरान महिलाओं में मुख्यमंत्री का संदेश पत्र भी वितरित किया गया. डीपीएम संजय कुमार ने बताया कि जमुई में अब तक कुल 1 लाख 87 हजार 65 महिलाओं को इस योजना से लाभ पहुंचाया गया है. सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में कई ऐसी महिलाएं भी शामिल हुईं, जिन्हें पहले या दूसरे चरण में लाभ मिला था. लाभान्वित महिलाएं अब स्वरोजगार शुरू करने को लेकर उत्साहित हैं. इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले के दसों प्रखंडों, 31 संकुल स्तरीय संघों और 1313 ग्राम संगठनों में किया गया. दो लाख से अधिक महिलाएं टीवी, लैपटॉप और मोबाइल के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ीं. समूहों व ग्राम संगठनों की महिलाओं ने रंगोली बनाकर सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

