झाझा. थाना क्षेत्र के पांडेयडीह गांव में पारिवारिक विवाद में हुए मारपीट में एक महिला घायल हो गई. घायल सुशीला देवी ने बताया कि मेरी गौतनी लीलावती देवी अक्सर बिना किसी कारण गाली-गलौज करती रहती है. गुरुवार को भी उसने अपशब्द कहे, जिसका विरोध करने पर देवर भरत साह, गौतनी लीलावती देवी, भतीजी ने मिलकर मारपीट की. इस दौरान चाकू से भी वार किया गया, जिससे मैं घायल हो गईं. घायल सुशीला देवी ने मामले की जानकारी झाझा थाना को दी. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. पुलिस जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

