धनतेरस पर अलीगंज बाजार में उमड़ी खरीदारों की भीड़
अलीगंज. धनतेरस के शुभ अवसर पर शनिवार को अलीगंज बाजार में जबरदस्त रौनक देखने को मिली. सुबह से ही खरीदारों की भीड़ बाजार में उमड़ पड़ी. लोगों ने पारंपरिक रूप से धनतेरस पर सोना-चांदी, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक सामान, पूजा सामग्री और झाड़ू की जमकर खरीदारी की. व्यापारी इस मौके पर विभिन्न आकर्षक ऑफर और छूट देकर ग्राहकों को लुभाते नजर आए. बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स, गिफ्ट, मूर्तियां, कैलेंडर और चांदी के सिक्कों की दुकानों पर देर शाम तक ग्राहकों की भीड़ बनी रही. इस बार झाड़ू और मिट्टी के दीयों की बिक्री में भारी बढ़ोतरी देखी गयी. वहीं मिट्टी के दीये और सजावटी दीपकों की बिक्री ने भी नया रिकॉर्ड बनाया. दूर-दराज के ग्रामीण धनतेरस की खरीदारी के लिए पहुंचे. इससे सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग पर कई बार जाम की स्थिति बन गयी. पुलिस टीम लगातार गश्त करती रही, ताकि भीड़ के बीच किसी तरह की अफरा-तफरी न हो.धनतेरस पर झाड़ू खरीदने का विशेष महत्व
धार्मिक मान्यता के अनुसार धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन झाड़ू खरीदने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. शाम ढलने के बाद भी अलीगंज बाजार रोशनी से जगमगाता रहा. दुकानदारों के चेहरों पर रौनक साफ झलक रही थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

